BJP’s move to unleash its foot soldiers to reach out to people comes in the backdrop of party’s efforts to take on the opposition ahead of 2022 assembly elections.<br /><br />बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि "योगी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर प्रमुख पदाधिकारियों के अलावा सभी विधायकों व सांसदों को अभियान में दायित्व सौंपे गए हैं. सांसदों और विधायकों को पांच-पांच गांव सौंपे गए हैं, जिनमें वह ग्राम चौपालों में केंद्र और प्रदेश सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों की विस्तृत जानकारी देंगे."<br /><br />#UPElection2022 #CMYogi #Yogigovernment